भदोही के चकटोडर ग्राम भोजन वितरण किया

2020-04-18 3

वाराणसी। आज भदोही जनपद के तहसील ज्ञानपुर के अंतर्गत चकतोडर ग्राम सभा में जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी व उद्योगपति पंडित विनोद पांडे निवासी याकुबपुर व शिवनारायण दुबे उर्फ लाडू दुबे रेणुका होटल भदोही के द्वारा ग्राम सभा चकतोडर के ग्राम प्रधान की उपस्थिति में समस्त वनवासी बस्ती में लगभग सब लोगों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया। यह दोनों उद्योगपति भदोही जनपद में लगभग 1 महीने से लगे हुए हैं। गरीबों के द्वार पर पहुंचकर के अन्य धान भोजन दान व श्रमदान कर रहे हैं। पंडित विनोद पांडे जी का उद्देश्य है कि भदोही जनपद में जहां भी वनवासी एवं अति पिछड़े वर्ग के गरीब समुदाय के लोग हैं सब के यहां भोजन पहुंचाना। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा की यह उद्योगपति पंडित विनोद पांडे व लाडो दुबे हमारे साथ लगभग 1 महीने से गरीब एवं निर्धन एवं बनवासी बस्ती में जाकर के साथ में भोजन वितरण करा रहे हैं।

Videos similaires