मंदसौर: जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े से चंदवासा 2 दिन के लिए पूर्ण रूप से बन्द

2020-04-18 1

मंदसौर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शामगढ़ थाना अंतर्गत चंदवासा चौकी प्रभारी निर्भयसिंह भुरिया के निर्देशानुसार 2 दिन के लिए चंदवासा पूर्णता लॉक डाउन किया गया। चंदवासा चौकी प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया, पुलिस स्टॉप चंदवासा,ग्राम रक्षा समिति, चौकीदार पूर्णत अपनी गांव की सुरक्षा में मुख्य मार्ग पर उपस्थित होकर बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर प्रतिबन्ध किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि चंदवासा क्षेत्र के सभी गांवों में दौरा कर लॉक डाउन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे है। आज से 2 दिन के लिए चंदवासा संपूर्ण रूप से लॉक डाउन कर सीमाओं को सील किया गया।

Videos similaires