जिलाधिकारी कानपुर नगर, फीडिंग इंडिया, परिवर्तन फोरम तथा फिक्की फ्लो द्वारा जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए 1000 राशन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन के सहयोग से वितरण किया गया। जिसे जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर अपने आवास से इस वाहन को रवाना किया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी वितरण किया जाए वह सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लोगों को वितरण किया जाएं। साथ ही सभी लोगों को जागरूक भी किया जाए कि वह घरों पर रहे। अनावश्यक बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है, इसका पालन अवश्य करें। सभी लोग अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें तथा अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोएं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लॉक डाउन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से कराई जा रही है जिसमें फल, सब्जी ,दूध ,राशन इत्यादि होम डिलेवरी के माध्यम से पहुचाई जा रही है। साथ ही सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भी फल सब्जी, दूध ब्रेड राशन, दवा इत्यादि आवश्यक वस्तुएं भी होम डिलेवरी के माध्यम से पुलिस प्रशासन की निगरानी में इन क्षेत्रों में आसानी से पहुचाया जा रहा है। साथ ही सभी हाट स्पॉट क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर के नम्बर भी जारी किए गए है ताकि वाट्सप के जरिए अपना पर्चा भेज कर लोग दवा भी मंगवा सकें। फीडिंग इंडिया कानपुर साहिब सेठी आदि उपस्थित रहे।