आगरा: पुलिस ने नकली शराब की फेक्ट्री का किया भंडाफोड़

2020-04-18 8

आगरा एसएसपी के दिशानिर्दशन में थाना इरादतनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। घर मे बन रही नकली शराब की फेक्ट्री का भंडाफोड़।लोक डाउन के दौरान नकली शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी।छापेमारी के दौरान अबैध हथियार भी हुए बरामद। नकली शराब की फेक्ट्री में से 87 क्यूआर कोड,80 भरे व 50 खाली बोतल,6500 ब्रांड स्टीकर के साथ 6900 ढक्कन के साथ 25 लीटर केमिकल बरामद।बरामद सामान के साथ आरोपी सुंदर सिंह गिरफ्तार तीनो आरोपी पुत्र फ़रार। सीओ के आदेशनुसार प्रभारी निरीक्षक सुरजप्रसाद के साथ एसआई विकास चौधरी मय पुलिस फ़ोर्स ने दिया छापेमारी को अंजाम।थाना इरादतनगर क्षेत्र के गाव खेड़िया का पूरा मामला।

Videos similaires