कोटा में गैंगवार के शिकार ह" /> कोटा में गैंगवार के शिकार ह"/>
"#Murder #kota #Crime
कोटा में गैंगवार के शिकार हुए महावीर नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी पर हमलावरों ने जमकर गोलियां बरसाई थी, जिससे उसका शरीर छलनी हो गया था. सोमवार को रणवीर के शव का पोस्टमार्स्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम में सामने आया कि रणवीर को डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोलियां मारी गई थी. कुछ गोलियां शरीर के आरपार हो गई थी, जबकि बाकी उसके शरीर में ही रह गई."
vvvvvvvvvvv