doctor-extreme-step-accused-aap-leader-in-note
दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके में 50 वर्षीय डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली। डॉक्टर ने सुसाइड नोट में आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल और उसके सहयोगी कपिल नागर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घर में ही डॉ़क्टर की लाश छत से बंधी रस्सी के सहारे लटकी मिली।