"चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगातार दूसरे देशों में फैलता जा रहा है। केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, अपनी शादी के लिए चीन से केरल पहुंचे शख्स को स्वास्थ्य अधिकारियों के कहने पर समारोह को स्थगित करना पड़ा है।
दो हफ्ते पहले अपनी शादी के लिए चीन से केरल पहुंचे शख्स को स्वास्थ्य अधिकारियों के कहने पर समारोह को स्थगित करना पड़ा है। क्योंकि दूल्हे को कोरोना वायरस के जैसे लक्षण के बाद निगरानी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को शादी का समारोह था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने शादी को स्थगित करने को कहा।"