कैराना: हॉटस्पॉट इलाकों में एसडीएम ने सरकारी राशन पहुंचने के दिए डीलरो को निर्देश

2020-04-18 11

हॉटस्पॉट एरियो में लोगों को सरकारी राशन पहुंचाने के लिए एसडीएम ने राशन डीलर को निर्देश दिए हैं। राशन डीलर हॉटस्पॉट एरिया में पहुंचकर डोर टू डोर राशन पहुंचायेंगे। कैराना के मोहल्ला शेखबद्दा में 4 दिन पूर्व तीन कोरोना संक्रमित तीन जमाती मिलें थे। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने पांच स्थानों को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया था। हॉटस्पॉट एरियो में रह रहें लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाला चावल नहीं मिल पा रहा था। लोगों की शिकायत के बाद हॉटस्पॉट इलाकों में रह रहें लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित किए जाने वाले चावल को पहुंचाने के लिए एसडीएम देवेंद्र सिंह ने राशन डीलरो को डोर टू डोर राशन पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने राशन डीलरों को मोहल्ला कायस्थवाडा, शेखबद्दा, जामा मस्जिद, आलकला व इस्लामनगर देहात के सील किए गए एरियो में सरकारी राशन पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। राशन डीलर को राशन पहुंचाते समय सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Videos similaires