बबीता फोगाट पर पहले एफआईआर, अब ट्वीटर पर बहिष्कार

2020-04-18 37

देश की जानी—मानी रेसलर और अब भाजपा नेता बबीता फोगाट अपने ट्वीटर विवाद पर घिर गई है। महाराष्ट्र में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर औरंगाबाद में दर्ज की गई है। ट्वीटर पर 'जाहिल जमाती' लिखना उन्हें भारी पड़ गया है। ट्वीटर पर अब सस्पेंड बबीता फोगाट ट्रेंड कर रहा है। लोग उन्हें लगातार नफरती बताते हुए ट्रोल कर रहे हैं आपको बता दें कि दिल्ली के मरकज मामले के बाद से ही बबीता फोगाट लगातार जमातियों को लेकर ट्वीट कर रही हैं। उनका कहना है कि तब्लीगी जमात के चलते ही पूरे देश में महामारी फैली है। इस पर उन्होंने 2 अप्रेल को ट्वीट पर लिखा था कि 'तुम्हारे यहां फैली होगी चमगादड़ों से हमारे हिंदुस्तान में यह जाहिल सूअरों की वजह से फैला है।' अब 15 अप्रेल को उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि कोरोना वायरस भारत की दूसरी बड़ी समस्या है, जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट कर वीडियो शेयर किया, वीडियो में वो कह रही हैं कि जमात के लोग कोरोना फैलाने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्होंने उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना फैलाया है। न कि किसी जाति या समुदाय विशेष के खिलाफ। आपको बता दें कि जमातियों को जाहिल कहने के बाद उन पर नफरत को बढ़ाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। फोगाट पर सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाना का आरोप लगा है।आपको बता दें कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल की तरह उनका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड करने की मांग यूजर्स कर रहे हैं। इससे पहले रंगोली चंदेल ने भी जमातियों को लेकर ट्वीट किए थे, जिन्हें हेट ट्वीट कहते हुए ट्वीटर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।

साथ ही लोगों ने कहा कि देश जब संकट से गुजर रहा है, उस समय रेसलर से नेता बन चुकी फोगाट भड़काउ ट्वीट कर ध्यान भटका रही हैं। वे सरकार से सवाल करने की बजाय, समुदाय विशेष को टारगेट करने मेे लगी हैं।

Videos similaires