इंदौर में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां भी तेज हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। CMHO डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि अभी तक इंदौर में 892 संक्रमित मिल चुके हैं। शहर में अब तक 160 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। इनमें से 1500 लोग क्वारांटाइन थे, जिनमें से 500 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने और क्वारांटाइन पीरीयड खत्म होने के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं इंदौर के हालातों का जायज़ा लेने दिल्ली से टीम आई थी, जिसमें पूरे शहर का हाल जाना कि किस तरीक से सर्व, मॉनिटरिंग का काम जारी है। अभी तक 7 लाख लोगों का सर्वे कर लिया गया है। वहीं हॉट्सपॉट से सर्वे की शुरुआत के साथ पूरे शहर में सर्वे किया जा रहा हैै। अभी तक 550 सर्वे टीम थी, जिसमें 200 टीम आज फिर जुड़ने वाली है। इसके अलावा 70 से अधिक लोग पूर्णत स्वस्थ होकर घर गए हैं, इनकी पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं कुछ मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनकी सैकेंड रिपोर्ट नेगेटिव आते ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा वहीं अभी तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात यह है कि जो भी संक्रमित आए हैं, वो कंटेनमेंट एरिया से ही है, किसी नए क्षेत्र में संक्रमण नहीं फैला है। यह लोग पहले से ही क्वारैंटाइन थे तो संक्रमण की गुंजाइश न के बराया नेबर है फिर भी लोग लॉकडाउनका पाल करें