Lunar eclipse 2020 10 January साल के पहले Chandra Grahan नहीं लगेगा सूतक, नहीं करना होगा दान-पुण्य

2020-04-18 8

इस साल का पहला चंद्रग्रहण(Lunar eclipse, Chandra Grahan 2020)शुक्रवार को दिखाई देगा। रात्रि10बजकर38मिनट से मध्य रात्रि2बजकर42मिनट तक दिखने के साथ ही यह मध्य रात्रि12बजकर40मिनट पर चरम पर रहेगा,जिसमें चंद्रमा का85प्रतिशत भाग उपछाया से ढक जाएगा। यह चंद्रग्रहण माद्य चंद्र ग्रहण कहलाएगा तथा यह भारत और एशिया के सभी देशों सहित यूरोप,अटलांटिक महासागर,अफ्रीका तथा ऑस्टे्रलिया में भी दिखाई देगा।

Free Traffic Exchange