मेडिकल स्टोर पर इन दवाओं की किल्लत

2020-04-18 3

लॉक डाउन और जनता कर्फ्यू के बीच भले हीं मेडिकल दुकानें खुल रहीं हो लेकिन अधिकांश मेडिकल स्टोर पर कुछ जरूरी दवाओं में कमी और कई एंटीसेप्टिक दवाओं का स्टाक खत्म हो गया है। जयपुर केमिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता अजय अग्रवाल ने बताया मार्केट में बीपी,शुगर व अन्य जरूरी दवाओं की उपल्बधता में करीब 10 प्रतीशत की कमी देखी गई है जबकि डेटॉल व अन्य एंटीसेप्टिक दवाओं का स्टॉक खत्म हो गया है। उनका कहना था कोरोना वायरस के चलते डेटॉल व अन्य एंटीसेप्टिक दवाओं का इस्तेमाल घरों व अन्य जगहों पर बढ़ जाने से इसकी डिमांड भी बढ़ गई है । डिमांड बढ़ने से बाजार में इसकी कमी देखी जा रहीं है। उन्होंने बताया कई एंटीसेप्टिक दवाएं काफी समय से बाजार में आ नहीं रहीं जिनके चलते मेडिकल दुकानों पर इनका स्टॉक खत्म हो गया है ।

बीपी,शुगर व अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता में 10 प्रतिशत की कमी
मेडिकल दुकानों पर बीपी,शुगर व अन्य जरूरी दवाओं की अभी फिलहाल कमी नहीं देखी जा रहीं है। हालांकी इन दवाओं में कुछ ऐसी दवाएं ऐसी है जो मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रही है लेकिन आने वाले समय में वो दवाएं इन मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी। एसोसिएशन के प्रवक्ता अजय अग्रवाल ने बताया इन दवाओं की कीमत पहले जितनी है। लॉक डाउन और जनता कर्फ्यू का इन दवाओं की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ा है ।

जयपुर के मेडिकल स्टोर पर हाइड्रोक्लोरोक्विन उचित मात्रा में उपल्बध
कोरोना के इलाज में काम में ली जा रहीं मलेरिया की दवा हाइड्रोक्लोरोक्विन अभी मेडिकल दुकनों पर उचित मात्रा में उपल्बध है। दुकानदारों का कहना सभी मेडिकल स्टोर पर अगले कुछ महीनों तक भी इस दवा की कमी नहीं होगी ।

Free Traffic Exchange