इराक की राजधानी बगदाद में भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे अमरीका ने हवाई हमला किया है। इसमें ईरान कुद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। इसके साथ ही ईरान समर्थित मिलिशिया पोप्युलर मोबलाइलेशन फोर्सेज के डिप्टी कमांडर अबू अल-मुहानदीस की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरीका के इस हमले में कुल7लोगों की मौत हुई है।