निर्भया मामले( Nirbhaya Gangrape Case )में जिस तरह दोषी कानून का सहारा ले रहे हैं.और फांसी टालने की कोशिश लगे हैं.उससे लोगों में आक्रोश है. 7साल हो गए,लेकिन निर्भया को अभी तक न्याय नहीं मिला है.गुनहगार फांसी नहीं चढ़ पाए हैं.अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने निर्भया मामले में हो रही देरी को लेकर दुख और गुस्सा व्यक्त किया है...