नेशनल हाइवे 58 पर भीषण हादसा, कार—ट्रक में भिड़ंत, सात की मौत

2020-04-18 1

नेशनल हाईवे58पर हुए भीषण सड़क( accident )हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। चुरु जिले के सालासर थाना इलाके में न्यामा गांव बस स्टैंड के पास की यह घटना है। जिसमें नेशनल हाईवे पर लग्जरी कार(फॉर्च्यूनर)और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई और एक वयक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए

Videos similaires