शामली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

2020-04-18 22

शामली की कोतवाली पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सिंभालका निवासी किसान रविंद्र ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसके घर के बाहर खड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस ने किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी, कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों ने अपने नाम विकास पुत्र बलराज निवासी ग्राम सिंभालका जनपद शामली व दूसरे ने भूरा जोगी उर्फ नवीन पुत्र भोपाल निवासी मोहल्ला रेलपार थाना आदर्श मंडी शामली बताया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से किसान की चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली चोरों के कब्जे से बरामद की है, पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।।

Videos similaires