— 15 मई में राहत मिलना शुरू
— सितंबर में राहू देव करेंगे राशि परिवर्तन, मिलेगी कोरोना से मुक्ति
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आने वाले दिन जहां राहत लेकर आएंगे, वहीं सितंबर में कोरोना से मुक्ति मिलेगी। ज्योतिषीय गणना के अनुसार 16 अगस्त से 16 सितंबर के मध्य सूर्य अपनी राशि में बली होने और शनि, मंगल और गुरु इन तीनों ग्रहों का भिन्न-भिन्न राशियों में बली होने से कोरोना महामारी को दूर करेंगे तथा भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार करते जाएंगे। वहीं 20 सितंबर को राहू देव राशि परिवर्तन कर मिथुन से वृषभ में आएंगे, जिसके साथ ही कोरोना के संकट से निजात मिलती जाएगी।