बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम दिमार में कारणों के चलते गेहूं की तैयार फसल में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर करीब 10 बीघा गेहूं की तैयार फसल को जलाकर राख कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर लगी हुई थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था कि तभी ग्रामीणों के फोन पर सूचना देने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जिसमें करीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।