सीतापुर- चौकीइंचार्ज दिग्विजय पांडेय द्वारा व कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह के निर्देश में कब सहित नहर चौराहा स्थित पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया गया वही कस्बा इंचार्ज के द्वारा कस्बे के सभी व्यवसाई दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए थे साथ में ये भी कहा था कि जो भी दुकानदार निर्देशो का पालन नही करेगा प्रातः 11 बजे के बाद उसकी दुकान खुली पाई जाती है केवल मेडिकल स्टोर को छोड़कर तो उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जायेगी।वही मिश्रिख कस्बे के दुकानदारों ने कहा कि हम निर्देशों का पालन करेगे।