देश में कोरोना वायरस से 13,387 लोग संक्रमित, 437 की मौत

2020-04-17 3

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 38 नए मामले
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 38 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 353 हो गई है।

2.यूपी के गोण्डा में मिला पहला कोरोना मरीज, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पहले कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य की टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज को सीएचसी में भर्ती किया है साथ ही संबंधित गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंचकर जांच कर रही है और मरीज के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज गोण्डा जिले के कौड़िया का रहने वाला है


3.इंदौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 800 के पार
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ से संक्रमितों की संख्या 842 तक जा पहुंची है, जबकि यहां वायरस से मरने वालों की संख्या 47 तक दर्ज की जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 842 संक्रमितों में से 584 की हालत स्थिर है, जबकि 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है

4. वुहान में मरने वालों की संख्या में 1,290 और मामले शामिल
चीन ने अपनी मृतक संख्या में शुक्रवार को अचानक संशोधन किया और वुहान में मृतक संख्या में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इस वायरस से यहां मरने वालों की कुल संख्या 3,869 बताई। चीन ने स्वीकार किया कि कई मामलों में मौत का कारण जानने में गलती हुई या कई मामलों का पता ही नहीं चल पाया।

5.देश में कोरोना वायरस से 13,387 लोग संक्रमित, 437 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11,201 हैं और 1,748 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है

6.Corona संकटकाल में इंदौर में चलेगी कैब एम्बुलेंस
पिछले दिनों व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली कुछ तस्वीरों के सामने आने के बाद अब प्रशासन ने ओला कैब को एम्बुलेंस के तौर पर चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए ओला ने प्रशासन को 50 कैब उपलब्ध करवाई हैं।


7. कैब के ड्राइवरों को दिया प्रशिक्षण
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 2363009 है। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी अपर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को सौंपी गई है। इस अवसर पर कैब के ड्राइवरों को प्रशिक्षण भी दिया कि उन्हें आपदा की इस घड़ी में किस तरह काम करना है।


8.ट्रंप ने पेश किया लॉकडाउन हटाने का प्लान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की नई चरणबद्ध योजना पेश की... उन्होंने गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में पाबंदियों को हटाने पर फैसला लेने की अनुमति दी... 6,40,000 से अधिक अमेरिकी कोरोना वायरस की चपेट में आए और 32,000 से अधिक लोगों की मौत...

9.. फुटबालर मिलर कोविड-19 से संक्रमित
अमेरिका की नेशनल फुटबाल लीग (एनएफएल) के प्रमुख खिलाड़ी वॉन मिलर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए... वह नेशनल फुटबाल लीग में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित... मिलर डेनेवर ब्रोंकोस टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं...



10.बंद के बीच बुजुर्गों की मदद कर रहे हैं पुलिसकर्मी
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच नवी मुंबई में पुलिस ऐसे 1,600 बुजुर्गों की सहायता कर रही है जो अकेले रहते हैं... वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीरा बनसोडे ने बताया कि पुलिस ने एक सहायता डेस्क बनाई है जहां नियमित तौर पर कम से कम 24 बुजुर्गों की जांच होती है... बंद के दौरान उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराई जाती है...