ईरान और अमरीका के बीच तनाव पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और अब इस पर दुनिया की बड़ी ताकतें भी खुलकर बोलना शुरू कर चुकी हैं। मध्य पूर्व में जारी तनाव को लेकर पहली बड़ी और बहुत महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया रूस के राष्ट्रपति पुतिन की आई है। पुतिन ने एक तरह से अमरीका को धमकी दी है कि अगर इस क्षेत्र में कोई बड़ा युद्ध हुआ तो इसके पूरे दुनिया के लिए प्रलयंकारी परिणाम होंगे,दूसरी तरफ पुतिन ने यह भी माना है कि इस क्षेत्र में पहले से एक युद्ध चल रहा है। पुतिन का ये बयान इसलिए महत्वपूर्ण है कि पुतिन ने ये बयान जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात के ठीक बाद दिया है।