शामली: कांधला विकास मंच ने किया 125 गरीब परिवारों को राशन वितरित

2020-04-17 11

जनपद शामली के कांधला इलाके में गरीब बेसहारा लोगों की सहायता करने के लिए कांधला विकास मंच पदाधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं, और खाने-पीने का राशन गरीब बेसहाराओ लोगों के घर बाइक द्वारा पहुंचा जा रहा हैं। जिसकी कांधला कस्बे में चर्चाएं हो रही है, आपको बता दें यह तस्वीरे जनपद शामली के कांधला इलाके से निकलकर सामने आई है। जहां पर कांधला विकास मंच के दर्जनों पदाधिकारियों द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को चिन्हित कर उनके घर खाने पीने का राशन बाइक द्वारा भिजवाया जा रहा है। जिसकी कांधला कस्बे में चर्चाएं हो रही है। इस दौरान मौके पर नवीन मलिक उर्फ बिट्टू निक्की मलिक अमित गर्ग अनिमेष वर्मा जितेंद्र सैनी गौरव जैन तरुण अग्रवाल लोकेश गोयल सहित दर्जनों कांधला विकास मंच पदाधिकारी मौजूद रहे।

Videos similaires