12-year-old-khushi-broke-piggy-bank-and-gave-rs-25-thousand-in-pm-relief-fund
जालोर। जालोर कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है ताकि गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध हो सके। छोटी उम्र में बड़ी सोच रखने वाली जालोर जिले की रानीवाड़ा तहसील के आजोदर निवासी 12 वर्षीय खुशी कुमारी ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर अपनी गुल्लक को तोड़कर 25 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाए हैं।