अमेठी - कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया था। जिसके बाद 14 तारीख को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया। ऐसे में प्रशासन लगातार जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है। कई जगह देखा गया कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिनसे पुलिस सख्ती से निपट रही है। कुछ लोग ना तो लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं और ना ही पुलिस की बात सुनने को तैयार हैं। ऐसे लोगों से अमेठी पुलिस भी अब सख्ती से निपट रही है। जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 34 लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की है।