"कोरोना वायरस जैसे.जैसे भारत में पैर पसारता जा रहा है, बाजार में ढूंढने पर भी सैनेटाइजर नहीं मिल रहे। सैनेटाइजर्स की किल्लत के बारे में आपने कई खबरें देख सुन ली होंगी। लेकिन सिर्फ सैनेटाइजर और मास्क ही इन दिनों बाजार से गायब नहीं हो रहे हैं। किराना स्टोर्स से किचन का सामान और मॉल्स और मार्टो से रोज की जरूरतों का सामान भी साफ होता जा रहा है। पिछले कई दिनों में ई-कॉमर्स प्लैटफॉम्र्स, रिटेल चेन्स और किराना स्टोर्स की सेल्स अचानक बढ़ गई है, लोग कोरोना के डर के मारे जरूरत का हर समान घरों में भर रहे हैं।
अलग-अलग कैटिगरीज में पिछले कुछ दिनों में 15 से 45 फीसदी की सेल्स बढ़ी है। मॉल्स के जरूरी सामानों वाले शेल्फ तेजी से साफ हो रहे हैं। और तो और, ऑनलाइन भी सामान नहीं मिल रहा है, डिलिवरी में देरी हो रही है। हालांकि, रिटेलर्स और एफएमसीजी कंपनियों का कहना है कि