अब coronavirus पर WHO से आई bad news

2020-04-17 61

करॉना के बढ़ते डर के बीच अब डब्ल्यूएचओ ने करॉना को लेकर एक टेंशन देने वाली बात कही है।WHOका कहना है कि करॉना वायरस के खिलाफ कोई प्रभावी इलाज नहीं है और अभी तक जितने भी ड्रग या ट्रीटमेंट की बात की गई है सबके अभी मनुष्यों पर ट्रायल होना शेष है। इसने साथ हीWHOने कहा है कि नई दवाई या वेक्सिन की टेस्टिंग और विकास में काफी साल लग जाते हैं।