Coronavirus वुहान के लोग अपने ही देश में बने अछूत,जानिए चीन की सरकार ने इन पर रखा इनाम

2020-04-17 52

दुनियाभर में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस को रोकने में चीन हताश होता नजर आ रहा है। उधर इस वायरस का गढ़ कहे जाने वाले वुहान के नागरिक अपने ही देश में अछूत हो गए हैं। वुहान के लोगों की तलाश के लिए चीन सरकार ने इनाम घोषित कर रखा है। यह एक पड़ोसी को दूसरे का दुश्मन बनता जा रहा है। हालात यहां तक खराब हैं कि वुहान के जिन लोगों में इस वायरस के लक्षण नहीं हैं,उन्‍हें भी जबरन बाहर किया जा रहा है। अमेरिकी अखबार न्‍यूयार्क टाइम्‍स की र‍िपोर्ट के मुताबिक हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग का गृह जनपद है लेकिन यह शहर अब भूतिया जंगल में बदल गया है। वुहान से करॉना वायरस की शुरुआत के बाद अब तक चीन में420लोगों की मौत हो गई है और पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। हालात यहां तक खराब हो गए हैं कि वुहान के लोग अपने ही देश चीन में'अछूत'बनते जा रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires