लूणकरणसर में हिरण शिकार मामले को लेकर वन विभाग और प्रशासन आंदोलनकारियों के सामने झुक गया है। प्रशासन ने लूणकरणसर के क्षेत्रीय वन अधिकारी मनरूप सिंह को निलम्बित कर दिया। जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम की मध्यस्थता से इस पर सहमति बन पाई,साथ ही,मामले की जांच प्रशासनिक अधिकारी से करवाने,राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने समेत4मुद्दों पर सहमति बनी है। कलेक्टर कक्ष में हुई वार्ता में प्रतिनिधिमंडल रालोपा के प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल,जीव रक्षा संस्था जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां समेत कई लोगों मौजूद रहे ।