निर्भया के गुनहगारों की फांसी(death penalty)एक बार फिर टल सकती है.चारों गुनहगारों को तीन मार्च( 3rd March)को फांसी देने का डेथ वारंट निचली अदालत ने जारी किया था लेकिन पवन(Pawan)नाम के दोषी ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme court)में क्यूरेटिव याचिका(curative petition) (A P Singh)दाखिल कर दी है और फांसी को उम्रकैद(Life Term)में बदलने की गुहार लगाई है.इसके चलते तीन मार्च को फांसी हो पाना मुश्किल लग रहा है.पवन के पास अभी दया याचिका(mercy petition)का विकल्प भी है।