Delhi Violence CM अरविंद Kejriwal का बड़ा बयान दिल्ली हिंसा में शामिल हो सकते हैं बाहर के लोग

2020-04-17 5

दिल्ली हिंसा साजिश(Plot and plan)हो सकता है और इसमें बाहरी लोगों शामिल हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस के बाद अब दिल्ली के सीएम(CM Delhi Arvind Kejriwal)को भी इस बात का शक है---जी हां,आज तीसरे दिन मंगलवार को भी दिल्ली में हिंसा(Violence)जारी है,जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस(Delhi Police)अगले24घंटों तक हाई अलर्ट( High Alert)पर रहेगी,क्योंकि इंटेलिजेंस एजेंसियों को पता चला है कि शहर के हालात अभी और तनावपूर्ण हो सकते हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर हैं और आज दिल्ली में हैं। उन्हें राजघाट भी जाना है। वह रात करीब10बजे यहां से वापस अमेरिका के लिए रवाना होंगे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सीएए(CAA)की ओर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए प्रदर्शनकारी फिर से हिंसक प्रदर्शन कर सकते हैं।इंटेलिजेंस ब्रांच और स्पेशल सेल हर घटना पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ हर अपडेट शेयर कर रही हैं। इतना ही नहीं,ये सारी जानकारी आगे ट्रंप के सीक्रेट सर्विस ऑफिसर्स के साथ भी साझा की जा रही हैं। बता दें कि राजघाट जाने वाले रास्ते को सोमवार शाम ही चेक किया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिया गया है।