पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और तूंगा थाना पुलिस ने एक अन्र्तराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मुख्य तस्कर को कार सहित दस्तयाब किया हैं। पुलिस अब तक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत258प्रकरण दर्ज कर317आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।