फिर एक लम्बा इंतजार मिल गया है,निर्भया( Nirbhaya Gangrape Case )के लिए न्याय चाहने वालों को। एक फरवरी( 1 February )को होने वाली फांसी टल गई,लेकिन इससे ज्यादा निराशा की बात कोर्ट की वो टिप्पणी है,जिसमें कहा गया कि फांसी अनंत समय के लिए टाल दी गई है। अब संशय यह भी है कि इन दोषियों को फांसी की सजा ना हो। इस सबके पीछे कहीं न कहीं राजनीतिक अप्रोच की बात भी सामने आ रही है। फांसी टलने के दो बड़े कारण माने जा रहे हैं। पहला तो यह कि फांसी की तारीख के दिन ही केंद्र का बजट तय था। निर्भया के चारों दोषियों को फांसी इसी1फरवरी को हो जाती तो देश ही नहीं यह दुनिया की बड़ी घटना होती। दुनियाभर की नजरें इन चार दोषियों की फांसी पर थी। ऐसे में बजट पर बड़ा संकट रहता,साथ ही केंद्र सरकार पर भी जो इस बजट के जरिए दिल्ली की जनता को इन विधानसभा चुनाव के लिए कुछ लुभावने वादे करने जा रही है। फांसी के चलते बजट को लगभग भुला ही दिया जाता या यों कहें कि यह देश के परिदृश्य में भी मामूली खबर की तरह ही होती। बजट की तारीख टल नहीं सकती थी क्योंकि आने वाले सप्ताह में ही दिल्ली चुनाव हैं,जो हर राजनीतिक पार्टी के लिए बड़ा मसला है। और भाजपा के लिए अपनी साख बचाए रखने का। इसीलिए बजट अभी ही पेश करना जरूरी रहा।