मंदसौर: दो मुँह का सेंटबुआ प्रजाति का सांप पकड़ाया

2020-04-17 31

शामगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी कमलेश कुमार सालवी के निर्देशन में गुरुवार को रात को शामगढ़ वन स्टॉप द्वारा सूचना मिलने पर मिडिल स्कूल प्रांगण से दो मुहा सेंडबुआ प्रजाति का साँप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। शामगढ़ वन स्टॉप शामगढ़ बीट प्रभारी तूफान सूर्यवंशी और पंकज पोरवाल द्वारा रेस्क्यू किया गया।

Videos similaires