अमेठी- कहने को उत्तर प्रदेश मे धारा 144 जारी है। लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी मे ये बेमानी है। इस निर्देश को तार-तार करने वाले किसी धार्मिक संगठन या राजनैतिक संगठन के लोग भी नही। जिसे ये कहकर टाला जाए के ये सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे। बल्कि सच तो ये है धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया तो बीजेपी के नेता ने और प्रशासन मूकदर्शक बना खड़ा रहा। ये पूरा मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है। जहां बीजेपी जिला महामंत्री के पति सुरेश यज्ञ सैनी द्वारा राशन वितरण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया था। सवाल ये है के जब आम लोगों को 144 और लाक डाउन मे कार्यक्रम करने की अनुमति नही तो खास को अनुमति किसने दी? अब ये कार्यक्रम लोगों मे चर्चा का विषय बना है।