शामली: कोरोना फाइटरो का पुष्प वर्षा का किया स्वागत

2020-04-17 4

शामली- जहाँ एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है, जिसके चलते देश मे पार्ट 1 में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया और उसके बाद अब देश भर में लॉकडाउन का पार्ट 2 चल रहा है। कोरोना की इस महामारी में पुलिस,डॉक्टर व पत्रकार कोरोना फाइटरो की भूमिका अदा कर रहे है। जिसके चलते शामली में आज पुलिस, पत्रकार व डॉक्टर और सफाईकर्मीयो का जोरदार स्वागत किया गया है। शामली नगरवासियो ने अपने घरों की छतों से बालकनी से व सड़क पर आकर पुष्प वर्षा की और सभी का जोरदार स्वागत किया गया है। इस दौरान कोतवाली थाना अध्यक्ष व महिला थानाअध्यक्ष सहित डॉक्टर पत्रकार व सफाईकर्मी पर फूल बरसाकर स्वागत किया। नगरवासियों की इस पहल से सभी का हौसला बढ़ा है। शामली शहर के मुख्य चौराहों सहित मैन बाजार से होते हुए शामली पुलिस ने पूरे शहर का भृमण किया। लगातार पुलिस जो काम कर रही है, जिस तरह से कोरोना महामारी में अहम भूमिका निभा रहे है और नगरवासियों में एक पॉजिटव संदेश पुलिस के प्रति जा रहा है। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज नगरवासियों द्वारा इसी कार्येक्रम का आयोजन किया गया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires