कोरोना वायरस से बचाव के लिये योगी बाबा ने लगायी धूमनी

2020-04-16 3

आगरा कोरोना वायरस जैसी महामारी से जहां आज पूरा देश जूझ रहा है तो वहीं आगरा में इस महामारी से बचाने के लिए बाबा शंकर नाथ योगी कर रहे हैं तपस्या।दरअसल में बता दें कि जिस तरह से आगरा में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की दिन-प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है इसकी रोकथाम के लिए आगरा से करीब 12 किलोमीटर दूर पोइया गांव के यमुना किनारे श्मशान घाट के सामने बाबा शंकर नाथ योगी दिनांक 12 तारीख से धूमनी लगा कर तपस्या कर रहे हैं। बाबा का कहना है कि भगवान शिव की आराधना करने से बड़े से बड़े रोग दूर हो जाते हैं। बाबा शंकर नाथ योगी ने अपने चारों तरफ कंडे की धूमनी लगा कर उसमे आग जलाकर भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं।  उनका कहना है कि भगवान शिव की आराधना करने से कोरोना वायरस जैसी बीमारी दूर हो जाएगी ,मगर लोगों को भी सावधानी बरतनी पड़ेगी। बाबा का कहना है कि जब जब देश में संकट आया है,ऋषि-मुनियों ने भी तपस्या की है।  उनका कहना है कि मेरी तपस्या करने से कोरोनावायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास ।

Videos similaires