कैराना:अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

2020-04-16 13

कैराना। 2 दिन पूर्व अवैध शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। जिसमें एक दरोगा घायल हो गया था। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफतार कर चालान कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि मंगलवार रात करीब 7 बजे कैराना थाने पर तैनात एस आई राजकुमार राजौरा व उपेंद्र सिंह अवैध शराब तस्करी की सूचना पर गांव बीबीपुर हटिया के पास डेरा संगतपुरा पहुंचे थे। जहां पर पुलिस ने गांव के बाहर बाइक पर सवार कुछ शराब तस्करों को रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने दरोगा राजकुमार राजौरा के साथ मारपीट करते हुए दरोगा की वर्दी फाड़ दी थी। हमले में SI राजकुमार राजौरा घायल हो गए थे। वहीं सूचना पर CO  प्रदीप सिंह और कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान झिंझाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। तभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से 7 लीटर कच्ची शराब, एक बाइक बरामद कर ली थी। बुधवार को कैराना कोतवाली पर एसआई उपेंद्र सिंह की ओर से शराब तस्कर मलकीन व सीतू पुत्र दर्शन सिंह, हरजंद पुत्र जसवंत निवासी डेरा संगतपुरा व 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना व दरोगा राजकुमार राजौरा के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों मलकीन, सीतू उर्फ मंजीत व हरजंद निवासी डेरा संगतपुरा को सुबह के समय उनके घर से गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires