शहर से दूर बनेंगे 9100 बेड के क्वारेंटाइन सेंटर
- नायला, बगराना और महला में बनेंगे क्वारेंटाइन सेंटर
- आवासन मंडल की नायला और महला आवासीय योजनाओं में 5800 लोगों के लिए बनेंगे क्वारेंटाइन सेंटर
- जेडीए की योजना बगराना में 3600 आवासों में बनेंगे क्वारेंटाइन सेंटर
जयपुर। अब शहर से दूर क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राजस्थान आवासन मण्डल नायला और महला में दो आवासीय योजनाओं में 5800 कमरों की क्षमता के क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाने की तैयारी में जुट गया। वहीं जेडीए भी बगराना स्थित बीएस यूपी फ्लैट्स 3600 आवासों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाएगा।
आवासन मंडल की आगरा रोड पर नायला स्थित महात्मा गांधी दस्तकार योजना और अजमेर रोड पर ग्राम महला में बनी बहुमंजिला फ्लैट्स की योजना में ये क्वारंटिन सेंटर्स बनाए जाएंगे। आवासन मण्डल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि दस्तकार नगर योजना में बोर्ड के 700 आवास है, जिनमें कुल 1400 कमरे है, जिनको क्वारेंटाइन सेंटर के लिए विकसित करवाया जा रहा है।