Coronavirus से बचाने वाली 'सुरंग' क्या सुरक्षित है? | Quint Hindi

2020-04-16 312

कीटानाशी सुरंगों को तमिलनाडु, केरल और कई राज्यों में शुरू किया गया था. लेकिन अब इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने अब इसे 'नाकाम और नुकसानदेह' बताया है. जानिए क्या वाकई असरदार हैं ये सुरंगें.