कोरोना के कर्मवीर: 15 दिन से डॉक्टर दम्पती रह रहे दूर-दूर

2020-04-16 14

जिले में सपोटरा उपखण्ड की बापौती ग्राम पंचायत के मांगरोल गांव के निवासी चिकित्सक दंपत्ती कोरोना के कर्मवीर बनकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लगभग 15 दिन गुजर गए लेकिन पति-पत्नी की मुलाकात नहीं हो पाई है। केवल फोन और सोशियल मीडिया से वे एक दूसरे की खैर -खबर ले लेते हैं।

Videos similaires