खागा के नवीन सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जिया

2020-04-16 2

फतेहपुर। यह दृश्य खागा और उमरिया बाजार का है जहाँ लाॅक डाउन की पूरी तरह लोग उड़ा रहे धज्जियां । यहाँ पर प्रशासन से लेकर पुलिस तक बने हैं मूकदर्शक ।लोग जान कर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे।जैसे कि इन लोगों में कोरोना महामारी का भय नहीं।जब कि DM और SP ने जनपद वासियों को इस बीमारी से बचने के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया है।साथ ही एनाउंसमेंट के जरिये लोगों को नियम का पालन करने के लिए पुलिस हर गली मोहल्ले में समझा रही है।

Videos similaires