कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने समस्त जनपद वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग जोकि कोरोना की लड़ाई की सोशल वैक्सीन है इसका बेहद कड़ाई से अनुपालन करें।जिसकी निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही हैं ,तथा समस्त क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की टीम में नियुक्त की गई है। लॉक डाउन -2 की स्थितियां और भी गंभीर है अतः जो कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाया जायेगा उसके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।