इटावा: तीसरी बार फांसी के फन्दे पर झूली मंदबुद्धि महिला, की आत्महत्या

2020-04-16 2

भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोपियागंज में बुधवार की सुबह उस समय ग्रामीणों में सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत गोपियागंज के रोजगार सेवक अमित कुमार दिवाकर पुत्र विमलेश कुमार दिवाकर की मानसिक रोगी पत्नी वविता देवी घर सुना पाकर कमरे को अन्दर से बन्द कर फांसी के फन्दे पर झूल गई। घटना के दौरान मृतका के ससुर पति देवर सहित सभी ससुरालीजन खेतों पर कृषि कार्य करने गए हुए थे। मृतका की शादी विगत बर्ष बारह मई बर्ष दो हजार चौदह में हुई थी। जिसके पास एक चार वर्षीय अबोध पुत्री अर्पणा थी। मृतका लम्बे समय से मानसिक रोगी होने के कारण इलाज भी चल रहा था। वह विगत वर्ष दो हजार सोलह में भी फांसी के फन्दे पर झूल कर आत्महत्या कर लेने का प्रयास कर चुकी थी। जिसके चलते मृतका के पिता अपने दामाद को सुरक्षित पत्र सौप चुके थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने दरबाजा तोड़कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

Videos similaires