मंदसौर जिले की शामगढ़ थाना में सैनिटाइजर मशीन को बनाने वाले सुरेश डबकरा बन्नी वाले के द्वारा बनाकर थाना परिषद को भेंट की गई सुरेश डबकरा ने कहा है कि मेरे द्वारा दो मशीनो को बनाया गया है। एक मशीन को थाने में मेरे द्वारा लगाई गई है। इसमें सैनिटाइज करने के लिये मेरे द्वारा ही लगाई गई है। आज फीता काटकर इस मशीन का उद्घाटन ओम संघवी डिंपल साप्ताहिक एवं किरण परिहार नई दुनिया पत्रकार वरिष्ठ जनों ने किया गया। उनके साथ ही मशीन बनाने वाले सुरेश डबकरा एवं उनके साथी का थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का नेक काम शामगढ़ के लोगो द्वारा विपदा की घडी में किये जा रहे हैं यह एक सराहनीय और बहुत ही अच्छा काम है जिसे देखकर शामगढ वासियों पर गर्व महसूस होता है। यह सैनिटाइजर मशीन थाने में लगाई गई है थाना प्रभारी ने कहा है कि इस मशीन से थाने में आने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइजर होगा।