एसपी ने किया कोरोना से लड़ने वाले खजराना टीआई को वीडियो कॉल, जाना हालचाल

2020-04-16 138

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव आने वाले खजराना टीआई सन्तोष यादव को आज हौसला अफजाई के उद्देश्य से एसपी मो.यूसुफ क़ुरैशी ने खुद कॉल किया और हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि यह जंग हम जरूर जीतेंगे। पुलिस फोर्स के मनोबल बनाए रखने के लिए अधिकारी लगातार कदम से कदम मिलाकर हौसला अफजाई कर रहे है। कुरैशी ने कहा कि पुलिस परिवार के सदस्य होने के नाते सदैव सभी के साथ खड़े रहने का वचन दिया।

Videos similaires