वैसे तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अपने सकारात्मक रवैया की वजह से देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में कुछ लोगों की वजह से इंदौर का नाम देश ही नहीं, विश्व पटल पर भी खराब हुआ है। इंदौर में कोरोना संदिग्ध मरीजों के परीक्षण के समय मेडिकल टीम पर पथराव की घटना हो या फिर जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों का अस्पताल से भागना हो, इन घटनाओं ने इंदौर को शर्मसार कर दिया है। इंदौर में घट रही घटनाओं पर जहां पहले मशहूर शायर राहत इंदौरी ने दुख जाहिर किया था, वहीं अब इंदौर में जन्मे सलमान खान के बाद मशहूर गायक कैलाश खेर ने भी इंदौर वासियों को हिदायत दी है। कैलाश खेर ने कहा कि धीरे-धीरे इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में आप ही को जिम्मेदारी निभानी होगी। मैं ही मेरा रक्षक हूं, यह पंक्तियां गाकर कैलाश खेर ने कहा कि ऐसे लोग जो बीमारी को छुपा रहे हैं, उन्हें भी ढूंढ कर सामने लाना होगा। उन्होंने इंदौर कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इंदौर के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने घरों से दूर है। कैलाश खेर ने इंदौर वासियों से अपील की कि जिस तरह कोरोना वॉरियर्स अपना राष्ट्र धर्म निभा रहे हैं इसी तरह आप भी मानव धर्म, देश धर्म और राष्ट्र धर्म का पालन करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं।