कैराना नगर के हॉटस्पॉट एरिया को पालिका ने कराया सैनिटाइज

2020-04-16 9

जनपद शामली में कोरोना संकट पर प्रशासन का प्रहार जारी हैं। कोरोना को प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन जमीनी स्तर पर प्रयास कर रहा हैं। वहीं कैराना नगर पालिका ने बड़े टैंकर के द्वारा हॉटस्पॉट एरियो में सैनिटाइजर का कार्य शुरू करा दिया है। कैराना नगर के मोहल्ला शेखबद्दा स्थित पटवारियों वाली मस्जिद में 2 दिन पूर्व बागपत से आए 3 जमातियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर मोहल्ला शेखबद्दा, कायस्थवाडा, जामा मस्जिद, मोहल्ला आलकला हरिजन मंदिर के पीछे व इस्लामनगर देहात की मक्का मस्जिद के एरियो को हॉट स्पॉट बनाकर सील कर दिया था। गुरुवार को कैराना नगर पालिका के जलकल विभाग व सफाई विभाग द्वारा हॉटस्पॉट इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। हॉटस्पॉट एरियो में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा हैं। नगरपालिका कैराना के जलकल प्रभारी इनाम बाबू ने बताया कि पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन के निर्देश पर पालिका ने एक ट्रैक्टर बड़े टैंकर में उच्च क्वालिटी की बड़ी कंप्रेशन मशीन व 100 मीटर पाइप से तुरंत तैयार कराकर नगर में सैनिटाइज कराना शुरू कर दिया हैं। उन्होंने बताया कि टैंकर में एक बार में लगभग 3500 लीटर सैनिटाइजर दवाई का मिश्रण तैयार किया जाता हैं। जिससे नगर में सैनिटाइजर का कार्य लगातार जारी रहेगा। जिससे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए राहत मिलेगी।

Videos similaires