आगरा: ग्रामीणों के अभद्रता करने पर राशन विक्रेताओं ने प्रशासन से लगायी गुहार

2020-04-16 43

आगरा तहसील एत्मादपुर के गांव वास रत्ना में बीते दिन ब्रजेश राशन बांट रहै थे। उसी समय कुछ गांव के ही लोग आए और राशन डीलर से अभद्रता करने लगे राशन डीलर उनसे राशन की मन कर दी कि सिर्फ उन्हीं को मुफ्त राशन मिलेगा जिन लोगों पर राशन कार्ड है अर्थात अन्य किसी को राशन नहीं मिलेगा इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोग आक्रोशित हो गए और वहां पर उन्होंने राशन डीलर से अभद्रता करते हुए कमलेश ओर संजय ने लिस्ट को फाड़ दिया जिससे राशन डीलरों में खलबली मच गई और राशन डीलरों ने एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल घोषित कर दी जिसके बाद राशन डीलर आज एत्मादपुर एसडीएम ज्योति राय को एक ज्ञापन सौंपा।आपको बता दें कि पूर्व में भी राशन डीलरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था जिसमें राशन डीलरों ने बोल दिया था कि ग्रामीण कुछ गलत करते हैं तो उसके लिए कार्रवाई की जाए तो एसडीएम द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि राशन डीलरों से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं करेगा इसी बात को लेकर आज सभी राशन डीलर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।इसी संबंध में एसडीएम एत्मादपुर ने बताया कि राशन डीलरों की शिकायत पर मैंने थाना पुलिस को उचित कार्रवाई करने के लिए बोल दिया है और दोनों लोगों पर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि राशन डीलरों से अभद्रता करने वाले दोनों युवक गांव नगला लाले के रहने वाले हैं इन दोनों ने राशन डीलर से अभद्रता करते हुये लिस्ट को फाड़ दिया था।

Videos similaires