घर बैठे हेयर कट करना चाहते है तो सीखे हेयर आर्टिस्ट जिनी देवलिया से

2020-04-16 2

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन के बाद अब 3 मई तक देश मे लॉक डाउन को बढ़ा दिया है। ऐसे में कई आर्टिस्ट सोशल मीडिया के जरिए लॉक डाउन के बीच लोगों से जुड़ रहे हैं और अपनी कला को लोगों के साथ शेयर करते हुए उन्हें भी घर बैठे कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जो उनकी परेशानियों को कम कर रहे हैं। बीते 25 दिनों से चल रहे लॉक डाउन के बीच छोटे-छोटे बच्चों और पुरुषों के बाल बढ़ने के कारण एक अजीब सी चिड़चिड़ाहट देखने में आ रही है, इसे दूर करने के लिए इंदौर की हेयर और मेकअप आर्टिस्ट जिनी देवलिया सोशल मीडिया के जरिए छोटे बच्चे और पुरुष वर्ग की चिड़चिड़हट से निजात पाने में उनकी मदद कर रही है। जिनी अपना खुद का हेयर कट सोशल मीडिया पर सांझा कर लोगों को घर पर ही हेयर कट करने का तरीका बता रही है। गौरतलब है कि पिछले 25 दिनों से चल रहे लॉक डाउन के चलते पूरे देश सहित प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते हेयर कटिंग की दुकानें भी बंद है। पिछले दिनों प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए चोरी छिपे हेयर कट करवाने वाले 10 लोगों को दुकान संचालक सहित गिरफ्तार भी किया था।ऐसे मे इंदौर की मेकअप और हेयर आर्टिस्ट जिनी देवलिया लोगों से अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने और घर में ही हेयर कट करने की अपील कर रही है। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों की संख्या में लोगों द्वारा सराहा भी जा रहा है। यही नहीं जिनी देवलिया द्वारा दी गई टिप्स के आधार पर लॉक डाउन का पालन करते हुए लोग घरों में ही हेयरकट भी कर रहे है।

Videos similaires