शाहजहांपुर: बैग में बंद महिला का नदी में तैरता मिला शव

2020-04-16 30

शाहजहांपुर थाना जलालाबाद क्षेत्र के तिकोला गांव स्थित बहगुल नदी में आज एक बैग तैरता हुआ आया जो कि झाड़ियों में फंस गया। आस पास क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसानों की नजर उस बैग पर पड़ी तो उस बैग को हिला डुलाकर देखा हिलाने डुलाने पर बैग से खून निकलता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जलालाबाद कोतवाल रवि कुमार और सीओ ब्रह्मपाल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से बैग को खुलवाया तो उसमें लगभग 30 वर्षीय युवती की लाश बंद थी। इस बात की की सूचना मिलते ही आस पास के क्षेत्रों से लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसको पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के चलते भीड़ को इकठ्ठा नही होने दिया। वहां पर उपस्थित लोगों के मुताबिक यह बैग कहीं दूर से बहकर आया है जो कि यहां पर झाड़ियों में फंस गया, जिसके चलते यहां पर गेंहू काट रहे किसानों की नजर इस बैग पर गई। पुलिस के मुताबिक अज्ञात शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires